नमस्कार दोस्तों! सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। सरकार द्वारा संचालित की जा रही इन्ही योजनाओं में से एक योजना का नाम क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना है। सरकार द्वारा संचालित की जा रही इस योजना में सरकार होम लोन पर 2.67 लाख रुपए की सब्सिडी राशि प्रदान करती है।
क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना या फिर 2.67 Lakh Subsidy On Home Loan योजना की सम्पूर्ण जानकारी हमारे द्वारा आज के इस लेख में दी गई है। यदि आप भी इस सब्सिडी के लिए आवेदन करना चाहते है तो हमारे आज के इस लेख को अंत तक पढ़ें।
क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी क्या है?
सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से इस योजन को शुरू किया गया है। इस योजना में सरकार योग्य परिवारों द्वारा लिए गए होम लोन पर वित्तीय संस्था को अग्रिम राशि जमा करवाएगी जिससे होम लोन की मासिक किस्त कम हो जाएगी तथा ब्याज भी कम लगेगा। इस प्रकार सरकार एक साथ ही इस योजन ाकी राशि ऋण प्रदान करने वाली संस्था के खाते में ट्रांसफर कर देगी जिससे ऋण राशि कम हो जाएगी। ऋण राशि कम हो जाने के कारण मासिक किस्त व उसकी ब्याज दर भी कम हो जायेगी।
इस लिंक्ड सब्सिडी योजना का लाभ केवल 6 लाख रुपए तक की ऋण राशि पर ही प्रोवाइड करवाई जायेगी। इसके अलावा यदि हम निचले स्तर के परिवारों की बात करें तो सरकार उन्हे 6 लाख से 12 लाख रुपए तक की ऋण राशि पर सब्सिडी प्रदान की जाती है। इसमें कुल चार श्रेणियों में सब्सिडी राशि प्रदान की जाती है जो निम्न है-
- एमआईजी – I (मध्यम आय समूह 1)
- एमआईजी – II (मध्यम आय समूह 2)
- ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग)/एलआईजी (निम्न आय समूह)
- संशोधित ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग)/एलआईजी (निम्न आय समूह)
Credit Linked Sabsidi Yojana Details
प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) योजना 2024 | विवरण |
योजना का नाम | 2.67 Lakh Subsidy On Home Loan |
प्रारंभ वर्ष | 2016 |
विस्तारित वर्ष | 2024 |
फ़ायदे | दो कमरों वाला पक्का आवास |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 31 दिसंबर 2024 |
घर बनाने के लिए सरकार दे रही 1.20 लाख की सहायता, Sakal Gram Awas New Yojana में जल्दी करें आवेदन।
होम लोन सब्सिडी योजना
इस योजना में सरकार 20 वर्ष की समयावधि के लिए 50 लाख रुपए तक के लोन पर 3% से 6% ब्याज दर की छूट प्रदान करती है। इसमें आप अधिकतम 6 लाख रुपए की सब्सिडी छूट राशि प्राप्त कर सकते है। इस योजना को सरकार द्वारा वर्ष 2023 में 5 वर्षों के लिए संचालित किया है अर्थात 2028 तक इस योजना का लाभ आवेदकों को प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही इस योजना में सब्सिडी राशि सीधे ही बैंक खाते में एक साथ जमा कर दी जाएगी, जिससे आपको इसके आने या न आनेकी कोई चिंता नहीं करनी पड़ेगी।
इस योजना में आवेदन कर इसका लाभ प्राप्त करने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की भी आवश्यकता होगी। इस योजना में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी नीचे लिस्ट के माध्यम से दी गई है।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड से लिंक बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
उपरोक्त दसतवेजों के होने पर आप भी इस योजना में आवेदन कर इसका लाभ प्राप्त कर सकते है। इस योजना में आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया हमारे द्वारा नीचे दी गई है। यदि आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो नीचे दी गई प्रक्रिया का अनुसरण करें।
आवेदन प्रक्रिया
इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसके बाद वेबसाइट पर दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार आप इसमें आवेदन कर सकते है। वेबसाइट पर जाकर अप अपनी केटेगरी के अनुसार ही इसके लिए आवेदन करें। यदि आप किसी अन्य केटेगरी में अपना आवेदन करते है तो आपका आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा।
2.67 लाख सब्सिडी के लिए कौन पात्र है?
2.67 लाख होम लोन सब्सिडी में भारत देश एक माध्यम व निम्न आय वर्ग के लॉग आवेदन कर इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
2.67 लाख सब्सिडी क्या है?
केंद्र सरकार द्वारा माध्यम व निम्न आय वर्ग के लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए होम लोन सब्सिडी योजना की शुरुआत की है। इसमें सरकार होम लोन पर ब्याज में छूट प्रदान करती है।
होम लोन पर कितनी सब्सिडी मिलती है?
केंद्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना में सरकार होम लोन पर 6 लाख रुपए तक की सब्सिडी राशि प्रदान करती है।
होम लोन सब्सिडी कैसे मिलेगी 2024?
आप क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना की वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते है जिसके बाद आपको यह सब्सिडी राशि प्रदान की जाएगी।