राजस्थान के अभिभावकों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है, राजस्थान में RTE के आवेदन पुनः सुचारु रूप से संचालित हो चुके हैं। यदि आपके बच्चों का अभी तक RTE में एडमिशन नहीं हुआ है तो अब आप इसके लिये आवेदन कर सकते है। सरकार द्वारा गैर सरकारी विद्यालयों में बच्चों के फ्री एडमिशन के लिये RTE योजना के अंतर्गत आवेदन शुरू किये गए है। अब आप 21 अप्रैल 2024 तक RTE के तहत आवेदन कर अपने बालक या बालिका का एडमिशन किसी भी गैर सरकारी विद्यालय में करवा सकते है।
RTE Yojana Rajasthan
राजस्थान में निःशुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा के अधिनियम 2009 को 1 अप्रैल 2010 को लागू किया गया था। इस अधिनियम के अंतर्गत सभी गैर सरकारी विद्यालय में एंट्री लेवल की कक्षाओं में 25% सीटें आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब परिवार के बालक-बालिकाओं के लिए आरक्षित रखी जाएगी। वर्तमान में लगभग 40,000 गैर सरकारी विद्यालय संचालित है।
इस योजना के अंतर्गत सभी गैर सरकारी विद्यालयों में 2012-13 से प्रवेश दिए जा रहे हैं। 2012-13 के बाद अगले सत्र 2013-14 में सरकार ने इस संपूर्ण प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया था जिससे अब आप ऑनलाइन माध्यम से आरटीई में अपने बालक या बालिकाओं के प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Rajasthan RTE Yojana 2024-25
शिक्षा विभाग द्वारा 2024-25 के शिक्षण सत्र के लिये पूर्व प्राथमिक कक्षाओं व प्रथम कक्षा में आरटीई के अंतर्गत प्रवेश के लिये आवेदन शुरू किये गए है। अब आप आपके बच्चों का फ्री में गैर सरकारी विद्यालयों में आरटीई के तहत प्रवेश करवा सकते है। यदि आप भी अपने बालक या बालिका का आरटीई के तहत किसी भी प्राइवेट स्कूल में एडमिशन करवाना चाहते हैं तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। विभाग द्वारा 3 अप्रैल 2024 से 21 अप्रैल 2024 तक इसके लिये आवेदन फॉर्म शुरू किये गए है।
पात्रता व आवश्यक दस्तावेज
यदि आप भी अपने बच्चों का एडमिशन आरटीई के तहत करवान चाहते है तो आपको निम्न योग्यताओ व दस्तावेजों की आवश्यकता होगी-
इस योजना में आवेदन के लिये आपको बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, आधार का, माता-पिता के आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इसके अंतर्गत आपके बच्चे का एडमिशन करवाने हेतु आपके परिवार की वार्षिक ये 2.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। इसके साथ ही आप जिस विद्यालय में आपके बच्चों का एडमिशन करवाना चाहते है आपका उसके निकटवर्ती एरिया में निवास करना आवश्यक है।
<< Rajasthan RTE School Admission 2024-25 PDF Download >>
आरटीई आवेदन प्रक्रिया
आपके बच्चों को आरटीई के तहत प्राइवेट विद्यालयों में प्रवेश दिलवाने हेतु आपकों निम्न प्रक्रिया की पालन करनी होगी हेतु-
- आरटीई के तहत आवेदन करने के लिये सर्वप्रथम आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.rajpsp.nic.in पर जाना है।
- इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको क्विक लिंक्स के सेक्शन में छात्र आवेदन का ऑप्शन मिलेगा उस पर जाए।
- इसके बाद आपके सामने आवेदन करने व पूर्व आवेदन को देखने या संसोधित करने के दो ऑप्शन मिलेंगे।
- यहाँ से आपको आवेदन के ऑप्शन को सलेक्ट करना है।
- यहाँ पर आपको आरटीई से संबंधित जानकारी दिखाई देगी उन्हे पड़े तथा उसके बाद नीचे दिए गए बॉक्स को राइट टिक करे।
- अब आपको वेबसाइट पर दिए गए नेक्स्ट के ऑप्शन को चुनना है।
- अब आपके सामने आवेदन फोरम ओपन होगा।
- इस आवेदन फोरम में पहले आपको आपकी सामान्य जानकारी दर्ज करनी है।
- इसके बाद आपकों विद्यालय का चयन करना है।
- विद्यालय के चयन के बाद आपको नेक्स्ट टेब पर जाना है।
- अब आपको आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना है तथा आगे की प्रक्रिया के लिये इस आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है।
- आवेदन सबमिट होने के बाद विभाग वर पात्रता की जांच व दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा तथा उसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
- उपरोक्त प्रक्रिया के माध्यम से आप अपने बच्चों का एडमिशन आरटीई के तहत करवाने हेतु आसानी से आवेदन कर सकते है।
गरीब छात्र अब पढ़ पाएंगे मुफ़्त में, ऐसे करें आवेदन: RTE Yojana Online Form 2024