पोस्ट ऑफिस दे रही मोटी ब्याज रक़म! जी हाँ! हाल ही में पोस्ट ऑफिस ने RD स्कीम की ब्याज दर बड़ाई। अब हर महीने मामूली रक़म जमा करवाने पर आप लाखों रुपए का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। स्कीम की पूरी जानकारी के लिए लेख को पूरा पढ़े।
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम क्या हैं
Post Office RD एक स्मॉल सेविंग स्कीम हैं। RD की फुल फॉर्म ‘Recurring Deposit’ होती हैं। रिकरिंग डिपॉजिट एक सुरक्षित निवेश हैं जिसे मासिक किस्तों द्वारा जमा करवाया जाता हैं। इसकी एक निश्चित समयावधि होती हैं। जमा की जाने वाली राशि पर पोस्ट ऑफिस द्वारा ब्याज प्रदान किया जाता हैं।
आरडी स्कीम के लिए मैच्योरिटी पीरियड 5 वर्ष होता हैं। 5 वर्ष के पश्चात आप मैच्योर क्लोज़र करके अपनी धनराशि ब्याज सहित प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप चाहे तो इसे अगले 5 वर्ष के लिए और बढ़ा सकते हैं। आरडी स्कीम के अन्तर्गत अगर आपको 5 वर्ष से पहले धनराशि प्राप्त करनी हैं तो पोस्ट ऑफिस द्वारा 3 वर्ष पश्चात प्रीमेच्योर क्लोज़र की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाती हैं।
प्रीमेच्योर क्लोज़र:-
किसी डिपोजिट की धनराशि को निर्धारित समयावधि से पहले निकलवाने की प्रक्रिया को ‘Premature Closer’ (प्रीमेच्योर क्लोज़र) कहा जाता हैं। इसके लिए आपके पास कोई ठोस कारण होना ज़रूरी हैं। शादी, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा व्यापार से संबंधित कारण के लिए आप प्रीमेच्योर क्लोज़र ले सकते हैं। इस लेख में आगे आपको पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में अपना खाता खुलवाने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया हैं।
पोस्ट ऑफिस RD स्कीम ब्याज दर
भारत सरकार प्रत्येक वर्ष के बजट में पोस्ट ऑफिस द्वारा दिये जाने वाले ऋणों की ब्याज दरों में बदलाव करती हैं। वर्तमान में आरडी स्कीम के तहत 6.70% ब्याज दिया जा रहा हैं। इस स्कीम के तहत रिकरिंग डिपॉज़िट पर 5 साल बाद 6.70% ब्याज दर जोड़कर रक़म लोटाई जाती हैं।
RD Scheme Amount
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम के अंतर्गत आप प्रतिमाह निम्नतम 100/- रुपए जमा करवा सकते हैं। इसके लिए अधिकतम राशि की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई हैं। आप अपनी सुविधानुसार कितनी भी राशि की मासिक किश्त बनवा सकते हैं। भविष्य में आर्थिक संकट से बचने के लिए यह ए बेहतरीन विकल्प हैं।
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम मासिक किश्त
प्रतिमाह जमा राशि | 5 वर्ष पश्चात कुल जमा राशि | ब्याज | कुल मैच्योर राशि |
1000/- | 60,000/- | 11,369/- | 71,369/- |
3000/- | 1,80,000/- | 34,097/- | 2,14,097/- |
5000/- | 3,00,000/- | 56,830/- | 3,56,830/- |
लघु उद्यम के लिए सरकार दे रही लोन Laghu Udyami Yojana 2024 इन लोगो को मिलेंगे 2 लाख रुपए
Post Office RD Scheme में खाता कैसे खुलवायें
अगर आप पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में खाता खुलवाना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने नज़दीकी डाकघर में संपर्क कर सकते हैं। आरडी स्कीम में खाता खुलवाने की प्रकिया नीचे बताई गई हैं-
- सबसे पहले अपने नज़दीकी भारतीय डाक सेवा केंद्र (Post Office) में जायें।
- पोस्ट ऑफिस अधिकारी से Post Office RD Scheme में आवेदन हेतु फॉर्म प्राप्त करें।
- अब इस फॉर्म में माँगी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
- जानकारी भरते समय पूर्ण सावधानी रखें। ग़लत जानकारी न भरें।
- अब आवेदन पत्र के साथ ज़रूरी दस्तावेज़ो की एक-एक फ़ोटोकॉपी अटैच करें।
- इसके बाद यह फॉर्म पोस्ट ऑफिस में जमा करवा दे।
- पोस्ट ऑफिस अधिकारी द्वारा आपके फॉर्म तथा दस्तावेज़ों की जाँच की जाएगी।
- जाँच के बाद अधिकारी द्वारा आरडी स्कीम में आपका ऑनलाइन तथा ऑफलाइन खाता खोला जाएगा।
- खाता खुलते ही आपको आरडी स्कीम के तहत आरडी नंबर दे दिये जाएँगे।
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम से जुड़ी आधिकारिक जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.indiapost.gov.in को विजिट कर सकते हैं, यहाँ पर आपको स्कीम से जुड़ीं अपडेटेड न्यूज़ मिल जाएगी।
इस आसान प्रक्रिया द्वारा आप पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में खाता खुलवाकर भविष्य के लिए सुरक्षित बचत कर सकते हैं। यह पूर्ण रूप से सुरक्षित निवेश हैं इसमें जमा करवाई जाने वाली धनराशि के बारे में आपको चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं हैं। मैक्योर पीरियड के बाद आपको जमा धनराशि ब्याज सहित वापस मिल जाएगी।
पोस्ट ऑफिस आरडी ब्याज दर क्या है?
वर्ष 2024 में पोस्ट ऑफिस आरडी के लिए ब्याज दर 6.70% हैं।
क्या मैं पोस्ट ऑफिस में 5 साल में अपना पैसा दोगुना कर सकता हूं?
यदि आप डाक गहर में किसी अच्छी स्कीम के अंदर अपने पैसे जमा करवाते है तो आप अपने पैसे को 5 साल में डबल करवा सकते है।
कौन सा बेहतर है, आरडी या एफडी?
आरडी स्कीम में आपको मासिक आधार पर पैसे जमा करवाने पड़ते है जबकि एफड़ी स्कीम में आपको समस्त धनराशि एक साथ ही जमा करवानी पड़ती है।
क्या मैं कभी भी आरडी निकाल सकता हूं?
नहीं, आप आरडी स्कीम के पैसे को बिना किसी ठोस वजह के पहले नहीं निकाल सकते है। यदि आपका कारण सही है तो आप इसे परी मेकहयोर क्लोज करवा सकते है।
पोस्ट ऑफिस आरडी 5000 प्रति माह कितना है?
यदि आप पोस्ट ऑफिस में 5 वर्ष के लिए आरडी स्कीम के तहत प्रतिमाह 5,000/- रुपए जमा करवाते है तो आपको 5 वर्ष बाद 3,59,63/- रुपए मिलेंगे।