हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरुआत की गई हैं। PMKVY Training Yojana 2024 के माध्यम से देश के युवाओं को रोज़गार प्राप्त के लिए प्रशिक्षण तथा सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता हैं। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में आवेदन की प्रक्रिया, योग्यता तथा आवश्यक दस्तावेज आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी इस लेख में दी गईं हैं।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में कौशल विकास को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास कार्यक्रम की शुरुआत 2015 में की गईं थी। PMKVY योजना की अवधारणा युवाओं के उद्यम और नियोजनीयता को बढ़ावा देना हैं। इस योजना का कुल बजट 12000 करोड़ रुपए रखा गया था। कौशल विकास योजना को केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा दो माध्यमों से कार्यान्वित किया जाता हैं:-
- केंद्र प्रायोजित केंद्र प्रबंधित (CSCM):- इसके अंतर्गत योजना के कार्यान्वयन में आने वाले कुल खर्चे का 75% भुगतान केंद्र सरकार द्वारा किया जाता हैं।
- केंद्र प्रायोजित राज्य प्रबंधित (CSSM):- इसके अंतर्गत योजना में आने वाले कुल खर्चे का 25% भुगतान केंद्र सरकार द्वारा किया जाता हैं।
योजना का उद्देश्य
इस योजना के अंतर्गत आवेदकों को टूल किट के लिए 15000/- रुपए की सहायता राशि तथा प्रशिक्षण कार्य के दौरान प्रतिदिन 500/- रुपए के हिसाब से वेतन भी दिया जाता हैं। भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए कुछ उद्देश्य निर्धारित किये गये हैं-
- योजना के माध्यम से कम से कम 1 करोड़ युवाओं को रोज़गार प्राप्त करने लायक़ प्रशिक्षण प्रदान करना।
- 10वीं और 12वीं पास युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार प्राप्त करवाना।
- देश के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर रोज़गार प्राप्त करने के लिए सक्षम बनाना।
- वर्तमान में हमारे देश की वास्तविक जरूरतों के अनुरूप कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना।
कौशल विकास योजना के लिए योग्यता
- न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10 वीं पास होनी चाहिए।
- युवा के माता पिता में से कोई भी करदाता (Income Tax Payer) नहीं होना चाहिए।
- योजना का लाभ लेने के लिए युवा किसी भी सरकारी या राजनीतिक पद पर कार्यरत नहीं होना चाहिए।
- वर्तमान में युवा किसी भी शैक्षणिक कार्यक्रम में संलग्न नहीं होना चाहिए। अर्थात् अगर आप वर्तमान में किसी विश्वविद्यालय या अन्य संस्था से किसी भी तरह की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं तो इस योजना का लाभ नहीं ले सकते।
आवेदन के लिए ज़रूरी दस्तावेज
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास कुछ ज़रूरी दस्तावेज होने चाहिए। यह दस्तावेज हैं- आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र, बैंक खाता पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, वोटर आईडी कार्ड, 10वीं या 12वीं की मार्कशीट तथा मोबाइल नंबर।
PMKVY आधिकारिक वेबसाइट
योजना का नाम | प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना |
संबंधित मंत्रालय | कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार |
लाभार्थी | बेरोज़गार युवा |
लाभ | प्रशिक्षण तथा सर्टिफिकेट |
आधिकारिक वेबसाइट | www.msde.gov.in |
PMKVY में आवेदन की प्रक्रिया
PMKVY योजना में आवेदन करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया नीचे स्टेप्स के माध्यम से दी गईं हैं-
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.msde.gov.in को विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर कैंडिडेट लोग इन के विकल्प को चुनें।
- नये खुले पेज में फाइंड ट्रेनिंग सेंटर के विकल्प को चुने।
- आपके सामने प्रशिक्षण ट्रेनिंग सेंटर का ऑप्शन खुलकर आ जाएगा।
- रजिस्टर नाउ को सेलेक्ट करे जिससे आपके सामने एक फॉर्म खुलकर सामने आ जाएगा।
- इस फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें।
- जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट करें।
- अब आपको यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा।
- आपका ऑनलाइन आवेदन पूर्ण हो चुका हैं।
इस आसान प्रक्रिया द्वारा आप प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के समय दिये गये User ID तथा Password को किसी सुरक्षित जगह लिख कर सेव कर ले। भविष्य में इस योजना से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं हेतु आपको इसकी आवश्यकता होने वाली हैं।
Read Also : Balika Sambal Yojana 2024 मे बालिका के जन्म पर होगी 30000/- की FD
स्कीम के प्रमुख घटक
अल्पावधि प्रशिक्षण (STT):- यह एक कम समय का प्रशिक्षण प्रोग्राम हैं। प्रशिक्षण केंद्रों (TCS) में प्रदान किया जा रहा अल्पावधि प्रशिक्षण स्कूल या कॉलेज से ड्रॉपआउट युवाओं पर केंद्रित हैं। इसके अंतर्गत प्रशिक्षण अवधि 2 से 6 महीने की होती हैं। प्रशिक्षण के लिए चुने गए विषय के अनुसार इस अवधि का निर्धारण होता हैं।
पूर्व शिक्षण मान्यता (RPL):- इस कार्यक्रम द्वारा पहले से प्रशिक्षित युवाओं की दक्षता की जाँच करके उन्हें संबंधित कौशल के लिए सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता हैं। इस प्रक्रिया को अभिमुखीकरण कहा जाता हैं। अभिमुखीकरण हेतु 12-80 घंटों की समय अवधि निर्धारित की गई हैं।
विशेष परियोजनाएं:- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत 40 से भी अधिक श्रेणियों के कौशल कार्यों में प्रशिक्षण तथा सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता हैं। इसमें प्राप्त किए जाने वाले कौशल कार्य के अनुसार प्रशिक्षण अवधि भी अलग अलग होती हैं।