किसान कल्याण में केंद्र सरकार द्वारा जारी किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को प्रतिवर्ष 8,000/- रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही हैं। योजना में किसानों की सुविधा के लिए सरकार ने योजना की एक आधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध करवा रखी हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको PM Kisan Beneficiary Status के लिए संपूर्ण प्रक्रिया आसान शब्दों में बताने जा रहे हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना
किसानों की अर्थिक सहायता के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा 24 फ़रवरी 2019 को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई। इस योजना की शुरुआत में किसानों को प्रतिवर्ष 6,000/- रुपए की राशि 3 किस्तों के माध्यम से दी जाती थी। प्रत्येक किस्त की राशि 2 हज़ार रुपए निर्धारित की गई थी।
लेकिन हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए वार्षिक बजट लागू किया गया। इस बजट में प्रधानमंत्री द्वारा यह घोषणा की गई थी कि किसान समान निधि योजना अब किसानों को अतिरिक्त 2 हज़ार रुपए की राशि प्रदान की जायेगी। अर्थात् योजना की राशि को बढ़ाकर अब 8,000/- रुपए प्रतिवर्ष कर दिया गया हैं।
योजना का क्रियान्वयन
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत लाभार्थी किसान को प्रतिवर्ष 4 किस्तों के माध्यम से कुल 8,000/- रुपए की राशि प्रदान की जाती हैं। इस राशि का वितरण प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) माध्यम से किया जाता हैं। इसके लिए लाभार्थी स्वयं आधिकारिक वेबसाइट से PM Kisan Beneficiary Status चेक कर सकते हैं।
बजट घोषणा के पश्चात 18 जून 2024 को प्रधानमंत्री द्वारा उत्तरप्रदेश के वाराणसी से किसान समान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी की गई। इस योजना के लगभग 9 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में लगभग 20 हज़ार करोड़ रुपए की राशि वितरित की गई।
किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त के पैसे आपको प्राप्त हुए या नहीं इसकी जानकारी इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट से देख सकते ही जिसकी प्रक्रिया नीचे बताई जा रही हैं। इस प्रक्रिया का चरणबद्ध तरीक़े से पालन करके आप PM Kisan Beneficiary Status चेक कर सकते हैं।
राशन कार्ड के लिए सरकार ने Ration Card New List जारी की, यहाँ से चेक करें अपना नाम
PM Kisan Beneficiary Status Online Check
- किसान सम्मान निधि योजना का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले इसकी सरकार द्वारा जारी ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें।
- इसके बाद वेबसाइट के मुख्य पेज पर ही दाईं तरफ़ Know Your Status का विकल्प दिखाई देगा इसपर दबाएँ।
- अब नये खुले पेज पर अपने Registration Number दर्ज करें तथा Get OTP पर दबाएँ।
अगर आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर उपलब्ध नहीं हैं या याद नहीं हैं तो आप Know Your Registration Number के ऑप्शन से अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ओटीपी सत्यापन करके अपने रजिस्ट्रेशन नंबर पता कर सकते हैं।
- इसके बाद पुनः उसी पेज पर इन नंबर की सहायता से log in करें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगी इसे दिये गये बॉक्स में दर्ज करें।
- आप किसान सम्मान निधि के ऑनलाइन पोर्टल पर Log In हो जाएँगे।
- यह से आप योजना के अंतर्गत अब तक आपको प्राप्त सभी किस्तों के बारे में देख सकते हैं।
- सबसे अंत में आप 17वीं किस्त की एंट्री चेक करें, यदि एंट्री हो रखी हैं हैं तो योजना के पैसे आपके बैंक खाते में आ गये हैं।
- आप बैंक की शाखा में या ऑनलाइन माध्यम से अपने खाते का स्टेटमेंट चेक करके इसी पुष्टि कर सकते हैं।
- यदि ऑनलाइन किस्त की एंट्री नहीं हो रखी हैं तो आपको अभी तक यह किस्त प्राप्त नहीं हुई हैं।
- इसके लिए आप कुछ दिन का और इंतज़ार करे या योजना के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके सहायता ले।
इस पोर्टल द्वारा आप किसान सम्मान निधि योजना में ऑनलाइन पंजीकरण तथा आवेदन की स्थिति भी जाँच सकते हैं। योजना की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक यहाँ दिया जा रहा हैं- pmkisan.gov.in इससे आप डायरेक्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर साइन अप कर सकते हैं।