PF Money Withdrawal: पीएफ क्लैम करने का नया तरीक़ा, मात्र 5 मिनट में घर से करें आवेदन

किसी भी सरकारी या प्राइवेट कर्मचारी के लिये PF बेहद ज़रूरी जमा राशि होती हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको PF Money Withdrawal के बारे में बताने जा रहे हैं। लेख में पीएफ के पैसें निकालने के कुछ नये तरीक़े बतायें जा रहे हैं जिनके माध्यम से आप घर बैठे ही अपने मोबाइल सें PF के पैसे निकालने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

PF क्या होता हैं?

PF की फुल फॉर्म Provident Fund होती हैं। PF के लिए भारत सरकार ने EPFO Employees’ Provident Fund Organisation की स्थापना की हुई हैं। इस संस्था का हिन्दी नाम कर्मचारी भविष्य निधि संगठन हैं।

PF किसी क्रमचारी की के लिए जमा की हुई सुरक्षित धनराशि होती हैं जो उसे रिटायरमेंट के समय प्रदान की जाती हैं। यह राशि कर्मचारी की सैलरी में से ही काटी जाती हैं तथा संबंधित व्यक्ति के PF खाते में जमा की जाती हैं। पीएफ खाते में जमा की गई राशि पर सरकार द्वारा 8.15% की दर से ब्याज प्रदान करती हैं।

पीएफ के पैसे कम मिलते हैं?

सरकारी कर्मचारी के लिये पीएफ के पैसे उसके रिटायरमेंट/ सेवानिवृत्त होने के समय प्राप्त होते हैं। इसे पहले भी किसी वास्तविक आर्थिक ज़रूरत के लिए पीएफ के पैसे निकालें जा सकते हैं जिसकी प्रक्रिय लेख में आगे बताई गई हैं।

निजी/ प्राइवेट क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारी किसी एक नौकरी को छोड़कर दूसरी जगह नौकरी करते हैं तो उस समय वे अपने PF के पैसें प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों के समान ही यह भी आकस्मिक आर्थिक ज़रूरत के समय पीएफ के पैसे समय से पहले प्राप्त कर सकते हैं।

UAN नंबर क्या हैं?

सरकारी तथा निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को PF Account के लिए EPFO संगठन द्वारा दिया गया एक Account Number होता हैं जो उनके पीएफ खाते की यूनिक आईडी होती हैं। यह एकदम वैसे ही होती जैसे आपके बैंक खाते के लिए खाता संख्या होती हैं। पीएफ से संबंधित किसी भी कार्य के लिए आपको इन UAN नंबर की आवश्यकता होती हैं।

मात्र 500 रुपए जमा करवाने पर मिलेगा लाखों का रिटर्न, SBI RD Scheme में जल्दी करें अप्लाई

पीएफ खाते से पैसे निकालने के तरीक़े

पीएफ अकाउंट से पैसे निकालने के लिए आपके पास 3 विकल्प हैं-

  • पीएफ कार्यालय से
  • ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से
  • उमंग मोबाइल ऐप के माध्यम से

पीएफ कार्यालय से

अपने पीएफ खाते के पैसे निकालने के लिए आप EPFO कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर एप्लीकेशन दे सकते हैं। इसके लिए आपके पास कर्मचारी प्रमाण, व्यतिगत पहचान से संबंधित प्रमाण तथा बैंक खाते की पासबुक आदि दस्तावेज़ो की आवश्यकता होती हैं। आपके द्वारा एप्लीकेशन जमा करवाने के बाद 15 से 20 दिन के अंदर पीएफ के पैसे आपके बैंक खाते में जमा कर दिये जाते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट से पीएफ के पैसे के लिए ऑनलाइन अप्लाई

पीएफ के पैसे प्राप्त करने के लिए आप EPFO की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in से ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन सबमिट करने की प्रक्रिया ऑफलाइन प्रक्रिया के समान ही हैं। आपको एक समान दस्तावेज की ही आवश्यकता होती हैं।

उमंग ऐप के ज़रिए पीएफ के पैसे कैसे प्राप्त करें

अब PF के पैसे निकालने के लिए संबंधित विभाग ने मोबाइल ऐप से एप्लीकेशन सबमिट करने की सुविधा भी उपलब्ध करवा दी हैं। इसके लिए अपने मोबाइल में UMANG App डाउनलोड करें। इसके बाद ऐप को ओपन करें तथा अपने UAN नंबर तथा मोबाइल नंबर की सहायता से LogIn करें। इसके बाद PD Withdrawal के विकल्प से ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट करें।

PF खाते से पैसे निकालने की एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद यह एप्लीकेशन EPFO कार्यालय के पास पहुँचती हैं। EPFO कार्यालय द्वारा निधारित प्रक्रिया पूर्ण होने में कम कम 15 से 20 दिन का समय लग जाता हैं। अतः आपको इस समय के लिए इंतज़ार करना पड़ता हैं। इसके बाद आपके बैंक खाते में PF के पैसे प्राप्त हो जाते हैं। इसकी जानकारी आपको SMS के द्वारा प्राप्त हो जाती हैं।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment