EPF Passbook Download: घर बैठे डाउनलोड करें पीएफ पासबूक, मात्र 10 मिनट में ऐसे करें डाउनलोड

नमस्कार दोस्तों! जैसा की आप सभी जानते ही है की सभी सरकारी व प्राइवेट कमपनियों द्वारा अपने सभी कर्मचारियों की सैलरी में से मासिक आधार पर पीएफ की कटोती की जाती है। इस पीएफ राशि की जानकारी हम हमारी पीएफ की पासबूक में चेक कर सकते है। आज के इस लेख में हम आपको इपीएफ पासबूक डाउनलोड करने की जानकारी प्रदान करेंगे।

हमारे द्वारा इपीएफ पासबूक डाउनलोड करने की सम्पूर्ण जनक्री आज के इस लेख में दी गई है। यदि आप भी किसी कम्पनी में कार्य करते है तथा अपनी इपीएफ की पासबूक चेक करना चाहते है तो हमारे आज के इस लेख को अंत तक पढ़ें।

ईपीएफ पासबुक डाउनलोड

EPFO द्वारा सभी पीएफ धारकों को इपीएफ पासबूक की ऑनलाइन सेवा प्रदान की जाती है। यह पासबूक हमारे बैंक की पासबूक की तरह ही होती है जिसमें हमारे पीएफ अकाउंट की सभी लें-दें की जानकारी दी गई होती है। हमारे EPF खाते मेंजमा राशि, निकासी की गई राशि व शेष राशि आदि की सम्पूर्ण जानकारी इस पासबूक में दी गई होती है। EPFO द्वारा हमें इस लें-दें व अन्य जानकारी को देख कर प्रिन्ट करने की सुविधा भी प्रदान की जाती है।

EPFO द्वारा इस सभी प्रक्रिया के लिए एक सॉफ्टवेयर की मदद ली जाती है जो UAN नम्बर डालने पर इसकी सम्पूर्ण जानकारी हमें प्रदान कर देता है। इस सॉफ्टवेयर का उपयोग EPFO सदस्य पासबूक के लिए ही किया जाता है। EPF Passbook Download करने से पहले व्यक्ति को UAN नम्बर को अनलॉक करना होगा उसके बाद ही वह इसकी जानकारी चेक कर पायेगा।

EPF पासबूक क्या है?

ईपीएफ पासबूक किसी व्यक्ति का डेटाबेस है जिसमें कर्मचारी तथा उसके मालिक द्वारा ईपीएफ खाते में ट्रांसफर किये गए पैसों की जानकारी समाहित होती है। इस पासबूक में मासिक आधार पर किये जाने वाले सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी दी गई होती है। इसमें जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज व इसकी अन्य जानकारी भी सम्मिलित है।

ईपीएफ पासबुक में विवरण

  • प्रतिष्ठान आईडी
  • कंपनी या नियोक्ता का नाम
  • नियोक्ता और कर्मचारी साझा अंशदान
  • ईपीएफओ कार्यालय का नाम और प्रकार
  • नियोक्ता और कर्मचारी की क्रमशः मासिक जमा और निकासी
  • जन्म तिथि और कर्मचारी की नियुक्ति की तिथि
  • किसी कर्मचारी के पेंशन खाते में मासिक अंशदान
  • पासबुक की छपाई की तारीख और समय, जिसका विवरण के अंत में उल्लेख किया गया है
  • यूनिवर्सल अकाउंट नंबर ईपीएफओ लेनदेन और ईपीएफ पासबुक लॉगिन के लिए एक विशिष्ट पहचान है
  • खाते का प्रारंभिक शेष और कुल शेष, साथ ही उस पर अर्जित ब्याज
  • वित्तीय वर्ष के लिए, कुल अंशदान और ब्याज राशि। समापन शेष राशि अगले वर्ष के प्रारंभिक शेष पर लागू की जाएगी।
  • किसी भी EPFO ​​सदस्य को EPF फंड में तय हिस्से से ज़्यादा दान देने का अधिकार है। अतिरिक्त दान को VPF (स्वैच्छिक भविष्य निधि) कहा जाता है और EPF पासबुक में अलग से रिपोर्ट किया जाता है

ईपीएफ पासबुक डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको ईपीएफओ वेब पोर्टल पर जाना है।
  • इसके बाद ‘ई-पासबुक’ के विकल्प पर जाकर आपको UAN नम्बर, पासवर्ड व वेरीफिकेशन के लिए केप्चा कोड दर्ज करना है।
  • इसके बाद आपको एक नए वेब पेज पर भेज दिया जायेगा। इस पर आपको आपके ईपीएफ खाते पर सभी जानकारी आपको दिखाई दें जायेगी।
  • इस पेज पर आपको इपीएफ डाउनलोड करने का विकल्प भी दिखाई दे जायेगा। इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से अपने ईपीएफ खाते की पासबूक डाउनलोड कर सकते है।

ईपीएफओ पासबुक कैसे डाउनलोड करें?

आप ऑनलाइन मोबाइल की सहायता से आपके EPFO खाते की पासबूक आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

पीएफ पासबुक नंबर क्या है?

पीएफ पासबुक नंबर हमारे पीएफ खाते कीपहचन के लिए एक विशिष्ट पहचान का प्रमहाई जो सभी व्यक्तियों की पीएफ खाते का अलग-अलग होता है।

क्या मैं ई-पासबुक ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता हूं?

हाँ, अब आप आपके मोबाइल की सहायता से आसानी से आपके पीएफ खाते की पासबूक डाउनलोड कर सकते है।

पीएफ की ई पासबुक कैसे डाउनलोड करें?

आप ईपीएफओ वेब पोर्टल पर जाकर पीएफ UAN नम्बर की सहायता से आपके पीएफ खाते की पासबूक डाउनलोड कर सकते है।

मैं ईपीएफ पासबुक कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

आप पीएफ पासबूक को ऑनलाइन डाउनलोड करके आसानी से इसका प्रिन्ट आउट निकलवा सकते है।

हेलो दोस्तों मेरा नाम नरेंद्र है। मुझे विभिन्न परीक्षाओं तथा भारत व राज्य सरकारों द्वारा क्रियान्वित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी सरल भाषा मे लिखना पसन्द है। में सम्बन्धित योजना की जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर लेख लिखता हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया लेख पसन्द आने पर आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Leave a Comment