Drone Subsidy Scheme 2024: किसानों को मिलेंगे ड्रोन, साथ में 50% सब्सिडी का लाभ

देश में कृषि के आधुनिकरण हेतु केंद्र सरकार द्वारा Drone Subsidy Scheme 2024 की शुरूआत की गई। इस योजना के माध्यम से किसानों को कृषि कार्य हेतु ड्रोन ख़रीदने के लिए सरकार द्वारा 50 प्रतिशत तक सब्सिडी प्रदान की जा रही है। इस योजना का लाभ किन किसानों को दिया जाएगा तथा सरकार का इस योजना के लिए क्या उद्देश्य हैं आदि सभी जानकारी आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं।

किसान ड्रोन सब्सिडी योजना

ड्रोन सब्सिडी योजना की शुरुआत सन् 2022 में की गई थी। इस योजना को चालू करने के पीछे भारत सरकार का मुख्य उद्देश्य कृषि कार्य में आधुनिकीकरण लाना हैं। इससे देश के किसानों को कृषि कार्य में आधुनिक वैज्ञानिक उपकरण का उपयोग करने के अवसर प्राप्त होंगे। इस योजना के अंतर्गत किसानों को प्राप्त होने वाले मुख्य लाभ निम्न सूची के माध्यम से बताए जा रहे हैं।

ड्रोन योजना के किसानों को लाभ

  • कृषि कार्य हेतु ड्रोन ख़रीदने पर किसानों को 50% तक सब्सिडी प्रदान की जायेगी।
  • सब्सिडी की यह राशि प्रति किसान को अधिकतम 5 लाख तक देय होगी।
  • ड्रोन के माध्यम से किसान फसल में कीटनाशक तथा अन्य दवाइयों का छिड़काव कर सकेंगे।
  • एक एकड़ भूमि पर छिड़काव करने में मात्र 5 से 10 मिनट का समय ही लगेगा।
  • इस ड्रोन के माध्यम से किसान अपने खेत की सुरक्षा का कार्य भी कर सकेगा।
  • ड्रोन डिजिटल कैमरा, इंफ्रारेड सेंसर्स तथा अन्य सभी आधुनिक तकनीक से लेस होता हैं।
  • इन सभी तकनीकों के ज़रिये किसान घर बैठे ही ड्रोन के ज़रिए अपने पूरे खेत पर निगरानी रख सकता हैं।

किसान ड्रोन के लिए सब्सिडी राशि

लाभार्थी की श्रेणीसब्सिडी प्रतिशतअधिकतम देय राशि
सामान्य किसान40%4 लाख रुपए
एससी/ एसटी, महिला किसान
सीमांत तथा लघु किसान, पूर्वोतर राज्यों के किसान
50%5 लाख रुपए
किसान उत्पादक संगठन (FPO) 75%7.5 लाख रुपए
कृषि ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट
कृषि विज्ञान केंद्रों
100%10 लाख रुपए
किसान ड्रोन के लिए सब्सिडी राशि

खेत में पॉलीहाउस बनाने के लिए Poly House Subsidy Yojana के माध्यम से ले 50% सब्सिडी, ऐसे करें योजना में आवेदन

ड्रोन उड़ाने के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था

किसान ड्रोन योजना के अन्तर्गत दिये जा रहे ड्रोन को उड़ाने के लिए सरकार द्वारा प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की जा रही हैं। इस योजना के माध्यम से ड्रोन ख़रीदने वाले किसान अपने नज़दीकी कृषि विज्ञान केंद्र या कृषि ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट पर जाकर ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। सरकार कुछ कृषि महाविद्यालयों में भी किसानों के प्रशिक्षण की व्यवस्था कर रही हैं।

इसके लिए लगभग 15 दिन किसानों को प्रशिक्षण दिया जाता हैं। इसमें ड्रोन उड़ाना, ड्रोन के माध्यम से दवाइयों का छिड़काव करना तथा ड्रोन से संबंधित सामान्य तकनीकी जानकारी प्रदान की जाती हैं।

दस्तावेज

किसान ड्रोन योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक किसान के पास आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, किसान कार्ड आदि दस्तावेज़ होने चाहिए इसके साथ ही कृषि भूमि से संबंधित भूमि की जमाबंदी तथा भू-नक़्शा होना चाहिए। किसान ज़मीन का भू नक़्शा ग्राम पंचायत कार्यालय से प्राप्त कर सकता है। अब किसान ऑनलाइन माध्यम से भी अपनी कृषि भूमि का भू नक़्शा डाउनलोड कर सकता हैं।

किसान ड्रोन योजना में आवेदन कैसे करें

केंद्र सरकार की किसान ड्रोन योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया फ़िलहाल प्रारंभ नहीं की गई है। योजना में आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होने पर किसान भारतीय कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या अपने नज़दीकी कृषि सेवा केन्द्र से ड्रोन ख़रीदने के लिए ऑनलाइन या ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में किसान के पास उपस्थित कृषि भूमि के आधार पर ही ड्रोन ख़रीदने हेतु अनुदान दिया जाएगा।

योजना से सम्बंधित अन्य आधिकारिक जानकारी के लिए आप भारत सरकार के कृषि मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट को विज़िट कर सकते हैं।

कृषि से संबंधित अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए www.helpyojana.com को विज़िट करना न भूलें।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment