नमस्कार साथियों! आजकल हम रोज़ साइबर क्राइम के बारे में सुनते रहते हैं। फ़र्ज़ मोबाइल नंबर से होने वाली ठगी इसमें सबसे ज़्यादा होती हैं। हो सकता हैं आपके नाम पर किसी ने फर्जी मोबाइल नंबर रख रखे हो और इसका आपको पता भी ना हो।
घबराइए नहीं। आज इस लेख में हम आपको आपके नाम पर वर्तमान में जारी सभी मोबाइल नंबर की जानकारी पता करने का तरीक़ा बताने जा रहे हैं। इसके माध्यम से आप मात्र 2 मिनट में अपने मोबाइल से ही अपने नाम पर जारी सभी SIM कार्ड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
फर्जी सिम कार्ड नंबर क्या होता हैं।
किसी व्यक्ति द्वारा किसी अन्य व्यक्ति के नाम से बिना उसे सूचना दिये तथा अनुमति के निकलवाया गया SIM कार्ड फर्जी SIM कार्ड कहलाता हैं। ऐसे सिम कार्ड से ग़ैरक़ानूनी कार्यों को अंजाम दिया जा सकता हैं। फर्जी सिम से किए गए अपराध की स्थिति में पुलिस का पहला शक जिस व्यक्ति के नाम सिम कार्ड हैं उसी पर जाता हैं।
इस प्रकार की धोखादड़ी को साइबर क्राइम की श्रेणी में रखा गया हैं। ऐसे अपराध से हमें डरने की जगह इनसे सावधानी बरतने की आवश्यकता हैं। आप अपने मोबाइल से ही यह पता लगा सकते हैं कि आपके नाम पर वर्तमान में कितने SIM कार्ड चालू हैं। इसके साथ ही अगर कोई सिम आपके नाम पर ग़लत निकला हुआ हैं तो आप उसे बंद भी करवा सकते हैं।
संचार साथी पोर्टल
संचार साथी पोर्टल संचार से संबंधित सेवाओं हेतु नागरिकों के लिए जारी किया गया एक ऑनलाइन पोर्टल हैं। इसके माध्यम से आप दूरसंचार, टेलीफोन, मोबाइल कनेक्शन आदि से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को साइबर ठगी का शिकार होने से बचाना हैं।
UIDAI पोर्टल से ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया यहाँ देखें
आपके नाम पर जारी सभी मोबाइल नंबर का ऐसे पता लगायें
- सबसे पहले संचार साथी के ऑनलाइन आधिकारिक पोर्टल www.sancharsaathi.gov.in को ओपन करें।
- अब इस पोर्टल के होम पेज पर Citizen Centric Services के विकल्प का चयन करें।
- वेबसाइट का पेज नीचे की तरफ़ स्क्रॉल होगा तथा नये विकल्प प्रदर्शित होंगे।
- इन विकल्पों में Know Your Mobile Connections TAFCOP के विकल्प का चयन करें।
- आप एक नयें पृष्ठ पर रीडायरेक्ट हो जाएँगे।
- यह आपसे आपके मोबाइल नंबर माँगे जाएँगे।
- अपने मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- दिये गये कैप्चा कोड को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा दिये गये बॉक्स में टाइप करें।
- इसके बाद Validate Captcha के बटन पर दबाएँ।
- अब आपके द्वारा दर्ज किये गये मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगी।
- यह संख्या OTP बॉक्स में दर्ज करें तथा Log in पर दबाएँ।
- नये पेज पर वर्तमान में आपके नाम पर जारी सभी मोबाइल नंबर की लिस्ट आ जाएगी।
फर्जी मोबाइल नंबर बंद कैसे करें
संचार साथी की वेबसाइट पर अपने मोबाइल नंबर की सहायता से लॉगिन करें तथा आपके नाम पर चल रहे सभी नंबर की लिस्ट देखें। लिस्ट में दिये गये जो मोबाइल नंबर आपके नहीं हैं उनके सामने दिये गये Not My Number के विकल्प का चयन करें। आप पूछी गई सामान्य जानकारी दर्ज करें तथा यह नंबर बंद करने के लिए अनुरोध दर्ज करवायें।
कुछ समय बाद आपके द्वारा जिस मोबाइल नंबर के लिये अनुरोध किया गया हैं वह बंद कर दिया जाएगा। इस प्रक्रिया द्वारा आप साइबर क्राइम से बच सकते हैं तथा आपके नाम पर संभावित होने वाले ग़ैरक़ानूनी कामों को होने से पहले ही रोक सकते हैं।
मैं कैसे चेक करूं कि मेरे नाम पर कितना सिम है?
आप संचार साथी के आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से अपने नाम पर वर्तमान में चल रहे सही मोबाइल नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
आपकी ID पर कितने सिम चल रहे हैं ऐसे लगाएं पता?
संचार साथी की वेबसाइट पर अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करें। यहाँ आप वर्तमान में आपके नाम पर जारी सभी मोबाइल नंबर की लिस्ट देख सकते हैं।
अपने नाम की सिम कैसे बंद करें?
संचार साथी पोर्टल पर लॉगिन करके जो सिम कार्ड आप बंद करना चाहते हैं उसके सामने दिये गये Not My Number के विकल्प से आप सिम कार्ड बंद करवा सकते हैं।