Sahara India Refund Payment Status Check: सहारा इंडिया का पैसा कब आएगा आपके खाते में, ऐसे करे चेक

क्या आपने भी सहारा इंडिया कंपनी में पैसा इन्वेस्ट किया था? अगर हाँ! तो आज हम आपके लिए बड़ी ख़ुशख़बरी लेकर आये हैं। अब आप आसानी से अपने रिफ़ंड का स्टेटस ऑनलाइन ही जान सकते। इस प्रक्रिया में मात्र कुछ ही मिनट का समय लगता हैं। अगर आप भी Sahara India Refund Payment Status Check करना चाहते हैं तो इसकी आधिकारिक प्रक्रिया लेख के माध्यम से बताई जा रही हैं।

सहारा इंडिया रिफ़ंड लिस्ट

हाल ही में सहारा इंडिया की तीसरी तथा अंतिम रिफ़ंड लिस्ट जारी हो चुकी हैं। जैसा कि हम सभी जानते हैं सहारा इंडिया में जिन लोगों ने पैसा लगाया था कंपनी उन्हें 3 चरणों के माध्यम से पैसा वापस दे रही हैं। इस रिफ़ंड हेतु 2 चरणों की लिस्ट पहले जारी हो चुकी थी जिनमें 20,000 रुपए या उससे कम इन्वेस्टमेंट वाले लोगों को रिफ़ंड दिया गया था।

अभी हाल ही में जारी तीसरी लिस्ट के माध्यम से 20,000 रुपए से अधिक इन्वेस्ट करने वाले सभी लोगों को रिफ़ंड दिया जा रहा हैं। आप इस रिफ़ंड आवेदन की स्थिति ऑनलाइन भी देख सकते हैं और यह जान सकते हैं कि आपके रिफ़ंड आवेदन की प्रक्रिया कहा तक पूरी हो चुकी हैं तथा इसका पैसा कब प्राप्त होगा।

Sahara India Refund Status

लेख का विषयSahara India Refund Payment Status Check
रिफ़ंड लिस्टसभी तीनों लिस्ट जारी
आवेदनऑनलाइन
प्रदान कर्ता Central Registrar of Cooperative Societies
आधिकारिक वेबसाइट www.mocrefund.crcs.gov.in
रिफ़ंड स्टेटससहारा रिफ़ंड स्टेटस जाँचने की प्रक्रिया देखें
Sahara India Refund Status

श्रमिकों के लिए जारी E Shram Card Ka Paisa Kaise Check Kare 2024 श्रम कार्ड से 1000 रुपए मिलना शुरू, ऐसे देखे स्टेटस

सहारा इंडिया रिफ़ंड चेक

  • सहारा इंडिया का रिफ़ंड स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आप Central Registrar of Cooperative Societies की आधिकारिक वेबसाइट हो ओपन करें।
Refund Payment Status
Refund Payment Status
  • अब वेबसाइट के होम पेज पर Depositor Login के विकल्प का चयन करें।
सहारा इंडिया रिफ़ंड चेक
सहारा इंडिया रिफ़ंड चेक
  • अब एक नया पेज खुलेगा जहां आपसे आधार नंबर तथा आधार से लिंक मोबाइल नंबर माँगे जाएँगे।
  • सही जानकारी दर्ज करें तथा नीचे लिखे कैप्चा को ध्यानपूर्वक समझकर दिये गये बॉक्स में दर्ज करें।
  • इसके बाद आपके सामने सहारा इंडिया में रिफ़ंड प्राप्त करने के लिए किए गए आवेदन की जानकारी खुल जाएगी।
  • यहाँ से आप रिफ़ंड प्रक्रिया की वर्तमान स्थिति जाँच सकते हैं।

सहारा इंडिया के रिफ़ंड का संपूर्ण कार्य सहकारिता विभाग भारत सरकार के माध्यम से हो रहा हैं। यह विभाग देश में चल रही सहकारी संस्थाओं के पंजीकरण, क्रियान्वयन, तथा उनके वार्षिक टर्नओवर के क्रियान्वयन की संपूर्ण जानकारी रखता हैं। भारत में चल रही किसी भी बड़ी निजी संस्था को सहकारिता विभाग में पंजीकरण करवाना अनिवार्य होता हैं।

ज़रूरी जानकारी

सहारा इंडिया में रिफ़ंड प्राप्त करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होता हैं। इसके लिए आपको सीआरसीएस की ऑफिसियल वेबसाइट के ज़रिए रिफ़ंड फॉर्म सबमिट करना होता हैं। आवेदन करने के बाद ही आपका नाम सहारा इंडिया की रिफ़ंड लिस्ट में आएगा। सहारा इंडिया द्वारा रिफ़ंड हेतु जारी तीनों चरणों की जानकारी नीचे बताई जा रही हैं।

Sahara India Refund List Details

सहारा इंडिया में इन्वेस्ट किए हुए पैसे कंपनी तीन चरणों के माध्यम से वापस दे रही हैं। अभी हाल ही में इसकी अंतिम लिस्ट जारी हो चुकी हैं अर्थात् इस लिस्ट में अंतिम चरण में शामिल लोगों की जानकारी दी गई हैं। लेख में नीचे सहारा इंडिया में विभिन्न रिफ़ंड चरणों की जानकारी दी जा रही हैं।

प्रथम चरण:- यह सहारा रिफ़ंड प्रदान करने के लिए सबसे पहला चरण था। इसमें 10,000 रुपए तक अनवेस्ट करने वाले लोगों को उनका पैसा रिफ़ंड/ वापस प्रदान किया गया था।

द्वितीय चरण:- इस चरण के माध्यम से 10,000 रुपए से लेकर 20,000 रुपए तक के निवेशकों को उनका पैसा रिफ़ंड किया गया था।

तृतीय चरण:- इस चरण में शामिल निवेशकों की लिस्ट हाल ही में जारी की गई हैं। इसके माध्यम से 20,000 रुपए से अधिक निवेश करने वाले लोगों को रिफ़ंड दिया जा रहा हैं।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment